आगरा, 4 जनवरी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों के लिये जन सहभागिता हेतु शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, सांस्कृतिक, व्यापारिक व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें बताया कि भारत को जी-20 देशों के समूह की अध्यक्षता प्रदान की गई है। उक्त समूह विश्व की 85 प्रतिशत अर्थ व्यवस्था का नियंत्रण करता है। ऐसे जी-20 देशों के समूह का प्रतिनिधिमण्डल का आगमन आगरा में प्रस्तावित है, यह शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतिनिधिमण्डल के दौरे हेतु हम सभी को एक साथ मिलकर प्रयास करना है, क्योंकि प्रतिनिधिमण्डल यहां से हमारे देश के बारे में जो धारणा लेकर जायेगा वह हमारे व्यापार, रोजगार, सांस्कृतिक छवि को प्रभावित करेगा, इसलिए उक्त प्रतिनिधिमण्डल के स्वागत को कैसे भव्य बनाया जा सके, के लिए आप सभी को आमंत्रित किया गया है, उक्त दौरे हेतु सांस्कृतिक, हॉर्टीकल्चर ब्यूटीफिकेशन, पेंटिंग, साज-सज्जा हेतु सलाह व सुझाव दे सकते हैं, जिससे शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाया जा सके।
बैठक में नगर आयुक्त ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों के लिये प्रस्तुति दी तथा बताया कि शहर की 06 स्थानों यथा- दिल्ली, कानपुर, अलीगढ़, ग्वालियर रोड पर स्वागत द्वार बनाने व विभिन्न चौराहों, रोड, प्रतिमाओं, पार्क का सौन्दर्यीकरण व सभी बिल्डिंग में एकरूपता लाने को एक रंग से पुताई करने व साइनेज लगाने, शहर के एक चौराहे को जी-20 चौराहा के रूप में विकसित करने की बात बैठक में रखी व उपस्थित सभी से सुझाव मांगे, जिसमें विभिन्न संस्थाओं ने अपने सलाह व सुझाओं में बताया कि जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल का दौरा शहर के लिए एक मुख्य अवसर है, जिसको देश व शहरवासी पर्व के रूप में लें तथा उक्त दौरे हेतु जो भी निर्माण कार्य हों वह गुणवत्तापूर्ण व स्थाई हों, जिससे शहर को भी लाभ मिल सके। सुझाव में दौरे के समय होली का त्यौहार नजदीक होने के कारण विभिन्न अनाधिकृत होर्डिंग शहर में नहीं लगने चाहिए तथा विभिन्न चौराहों पर भिखारियों की संख्या में अत्यंत वृद्धि हुई है, जिससे शहर की छवि धूमिल हो रही है, जिस पर प्रभावी रोक लगाने का सुझाव, खेरिया ओवर ब्रिज का क्षतिग्रस्त व उसके पीछे जलभराव, एत्माद्दौला पर व्हाइट लाईट व्यवस्था तथा आगरा फोर्ट पर फ्लोरोसेंट लाईट लगाने, गोल्फ कोर्स का रेनोवेशन, जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे में शहर का एक शिव मन्दिर व कैथोलिक सेमेट्री, ग्यारह सीढ़ी को शामिल करने, सदर बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था व सांस्कृतिक मंच पर कार्यक्रम कराने, लोकल शूइंडस्ट्री व क्राफ्ट की दुकानों को शामिल करने दयालबाग मन्दिर, चम्बल सफारी व कीठम झील को भी विजिट में विकल्प के रूप में रखने, फतेहपुर सीकरी स्थित अनूप तालाब/तानसेन चबूतरा पर संगीत कार्यक्रम कराने, रन फॉर जी-20 मैराथन कराने तथा एक जी-20 टावर का स्थायी निर्माण करने, जिससे कि सम्पूर्ण शहर को निहारा जा सके जैसे विभिन्न सुझाव बैठक में दिए गए। बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे के लिए आमजन को जोड़ने, प्रचार-प्रसार व जागरूक करने तथा शहर में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे के लिए एक सकारात्मक वातावरण तैयार करने के लिए स्कूल, कॉलेजों व विभिन्न संस्थानों में डिबेट, पेंटिंग, पोस्टर प्रतियोगिता, संगोष्ठी कराने पर सहमति व्यक्त की गई। जिलाधिकारी महोदय ने बैठक में गणमान्य व्यक्तियों, सांस्कृतिक, व्यापारिक व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से उनके अमूल्य सुझाव व सलाह लेने हेतु सम्बन्धित विभागों को उनसे समन्वय स्थापित कर दौरे की तैयारियों में गुणवत्ता, विविधता व भव्यता लाने के निर्देश दिए।
बैठक में ए0डी0ए0 उपाध्यक्ष चर्चित गौंड़, मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) हिमांशु गौतम, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं आगरा व्यापार मण्डल, रामलीला कमेटी, नेशनल चैम्बर ऑॅफ इण्डस्ट्री, इण्डिया राइजिंग, आगरा क्लब, रोटरी क्लब, आगरा टूरिस्ट वेलफेयर, प्रेरणा ऐसो0, आगरा कलेक्ट्रेट बार ऐसो0, पंजाबी सभा, डा0 बी0आर0 अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, दयालबाग डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों सहित शहर के अनेक विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।