गंगा नदी में छोड़े गये मछली के 65 हजार बच्चे

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज: विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा की अध्यक्षता में आज तहसील पटियाली एवं विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के कादरगंज घाट पर रिवर रैचिंग कार्यक्रम के अंतिम चरण का आयोजन किया गया। जनपद कासगंज में कुल 03 लाख 25 हजार मछली के बच्चे छोड़े जाने का लक्ष्य था उक्त लक्ष्य के सापेक्ष पूर्व में दो बार और आज अंतिम चरण में 65 हजार 800 सौ मछली के बच्चे गंगा नदी में छोड़े गये जो कि कुल लक्ष्य के सापेक्ष ज्यादा हैं और इसी के साथ रिवर रैचिंग कार्यक्रम का आज समापन हो गया।
विधायक अमांपुर द्वारा कादरगंज पुल के निकट गंगा नदी की बहती जल धारा में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में नदियों में मत्स्य संरक्षण हेतु गंगा नदी में रिवर रैचिंग कार्यक्रम के अंतर्गत नाव के द्वारा 65 हजार 800 सौ मछली के बच्चे छोड़े गये।
विधायक अमांपुर ने रिवर रैचिंग कार्यक्रम एवं जनजागरूकता गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा कि मत्स्य पालकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से मत्स्य सम्पदा को बढ़ाने के लिये मत्स्य अंगुलिका संचय हेतु गंगा नदी में मछली के बच्चे छोड़े गये हैं, इन मछली के बच्चों से मत्स्य पालकों को काफी लाभ मिलेगा। मत्स्य बीज को लोग नदी से न निकालें, सरकार का उद्देश्य मत्स्य सम्पदा को बनाये रखने के लिये यह कार्यक्रम किया जा रहा है। यह मत्स्य बीज बहती धारा में लगभग 05 किलोमीटर दायरे में ही रहते हैं। मत्स्य पालन, मत्स्य पालकों के लिये एक रोजगार का साधन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का सभी मत्स्य पालक पूरा लाभ उठायें और अपनी आय बढ़ाकर जीवन स्तर में सुधार लायें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य गिरीश चन्द्र द्वारा रिवर रैंचिंग एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की विस्तार जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य बॉबी कश्यप, आराम सिंह शाक्य, मुकेश भदौरिया, सुनील गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, सत्यवीर कश्यप, अपर सांख्यिकी अधिकारी आगरा मण्डल, आगरा ब्रजेश कुमार, मत्स्य निरीक्षक कुंवरसेन गंगवार, पुष्पेन्द्र सहित अन्य कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

छात्रवृत्ति आवेदनों को सत्यापित कर शीघ्र अग्रसारित करें शिक्षण संस्थान
कासगंज: वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि व्यतीत हो जाने के बाद शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 है। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वदशम योजना के अंतर्गत जनपद में डेटा अभी भी शिक्षण संस्थान स्तर पर लंबित है।जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुये समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि पोर्टल के अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा फाइनल सब्मिट आवेदन पत्रों को नियमानुसार अभिलेखों से मिलान करते हुये प्राप्त आवेदन पत्रों को सत्यापित कर अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। समस्त शिक्षण संस्थान यह भी सुनिश्चित कर लें, कि शिक्षण संस्था के लॉगिन पर कोई भी आवेदन लम्बित न रहे।

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

कासगंज: उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01-01-2023 के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाना है, जिसके लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा।
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिये आयोग द्वारा 12 नवम्बर, 20 नवम्बर, 26 नवम्बर एवं 04 दिसम्बर 2022 की तिथियां निर्धारित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *