जी-20 बैठक में चेयरपर्सन डा. संध्या पुरेचा की हालत बिगड़ी, दिल्ली रेफर

स्थानीय समाचार
आगरा, 12 फरवरी। ताजनगरी में चल रही जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान रविवार को चेयरपर्सन डॉ. संध्या पुरेचा की तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें होटल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद नजदीक के हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां से उन्हें हार्ट अटैक आने की आशंका के चलते दिल्ली रेफर कर दिया गया।
ताज कन्वेंशन सेंटर में जी-20 देश के प्रतिनिधियों की बैठक चल रही थी। अपराह्न तीन बजे के लगभग भारत की तरफ से चेयरपर्सन 57 वर्षीय डा. संध्या पुरेचा के सिर में तेज दर्द, उल्टी और बेचैनी होने लगी। होटल में तैनात डाक्टरों की टीम ने उनकी जांच की तो उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ निकला। तत्काल उनका ईसीजी किया गया। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। यहां से उन्हें एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से शांति मांगलिक हास्पिटल में बनाए गए सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया। वहां पर हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोफिजीशियन सहित डाक्टरों की टीम ने जांच की। सीटी स्कैन के साथ अन्य जांच कराई गईं। ब्लड की जांच कराई गई। इसमें हार्ट अटैक बढ़ाने वाला एंजाइम का स्तर सामान्य से कई गुना अधिक निकला। उनके परिवारीजनों से संपर्क करने के बाद आगे की जांच और इलाज के लिए डाक्टरों की टीम के साथ उन्हें एम्स दिल्ली में रेफर कर दिया गया। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि चेयरपर्सन की तबीयत बिगड़ने पर होटल में बनाए गए आइसीयू में प्राथमिक उपचार दिया गया ब्लड प्रेशर सामान्य होने के बाद उनके परिवारीजनों के कहने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया। उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *