आगरा , 4 जनवरी। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह ने संयुक्त रूप से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु संभावित रूट का अग्रसेन चौराहे से आगे ताजमहल तक स्थलीय निरीक्षण किया। होटल ताज व्यू के दोनों प्रवेश व निकास द्वार के 50 मीटर के दायरे में फुटपाथ का निर्माण व सौन्दर्यीकरण तथा साफ-सफाई कराने हेतु होटल स्टाफ, मैट्रो प्रोजेक्ट तथा नगर-निगम को निर्देशित किया। होटल अमर से आगे मैट्रो प्रोजेक्ट के कारण बने सकरे रास्ते पर जलभराव व रोड के समतलीकरण के निर्देश कल के भौतिक निरीक्षण में लो0नि0वि0 को दिए गये थे, लेकिन उक्त कार्य पूर्ण न करने पर लो0नि0वि0 के मुख्य अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाई व तत्काल कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। मैट्रो प्रोजेक्ट के दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण, आई0टी0सी0 मुगल होटल के आगे दीवार रेलिंग व ग्रीनरी कराने, मुगल पुलिया पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् आई लव आगरा प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां दौरे के समय प्रमुख सांस्कृतिक गतिविधियां होनी है, में विभिन्न निर्माण कार्यों व आई लव आगरा के लोगों डिजाइन को स्तरीय बनाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् बसई मुस्तकिल रोड से कलाकृति भवन तक का भौतिक निरीक्षण किया, जिसमें साफ-सफाई कराने तथा दुकानदारों के टीन शैड व विभिन्न अतिक्रमण हटाने को पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया। तत्पश्चात् होटल ताज कन्वेशन का निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए तथा शिल्पग्राम का निरीक्षण कर वहां फर्श, दुकानों तथा शिल्पग्राम परिसर के रेनोवेशन करने को निर्देशित किया तथा सांस्कृतिक गतिविधियों एवं स्थानीय कलाकृतियों व क्राफ्ट की विभिन्न वस्तुओं की दुकानों को लगाने हेतु स्थल चिन्हित किये। तत्पश्चात् क्षेत्राधिकारी कार्यालय ताज सुरक्षा व वहां बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था हेतु सी0सी0टी0वी0 लगाने तथा ताज खेमा स्थित पुरानी चैकपोस्ट का रेनोवेशन कराने एवं नाले की साफ-सफाई कराने हेतु नगर-निगम को निर्देश दिए। तत्पश्चात् ताजमहल मुख्य परिसर का भौतिक निरीक्षण कर वहां कुत्तों व बन्दरों को पकड़ने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् होटल रेडिशन पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा, आज भौतिक निरीक्षण में यमुना पर स्थित अम्बेडकर पुल का साफ-सफाई व सौन्दर्यीकरण कराने, धोबी घाट को बन्द करने के निर्देश दिए। एत्माद्दौला स्मारक पहुंचकर यमुना नदी से पॉलिथिन की सफाई कराने तथा दौरे के समय यमुना नदी में पर्याप्त जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सिंचाई विभाग को निर्देश दिए।
स्थलीय निरीक्षण के समय नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, ए0डी0ए0 उपाध्यक्ष चर्चित गौंड़, अपर जिलाधिकारी (नगर)अंजनी कुमार सिंह, एडीए सचिव, गरिमा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह, एस0पी0 (यातायात), लो0नि0वि0 के मुख्य अभियन्ता एस0के0 अग्रवाल, संयुक्त निदेशकअविनाश मिश्रा, टोरेंट पावर से भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।