यश के ऑलराउंड प्रदर्शन से चैंपियन बने चैंपियन

SPORTS State's स्थानीय समाचार

आगरा। यूथ कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में चैंपियन क्रिकेट एकेडमी ने यश चौहान के शानदार शतक और बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी को 112 रन से हरा दिया।
सिकंदरा सब्जी मंडी स्थित सोनेट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चैम्पियन क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 40 ओवर में 201 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए यश चौहान ने 103 रन और करन ने 32 रन बनाए। राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ललित यादव ने छह विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.1 ओवर मे 89 रन पर ही सिमट गई। राधाबल्लभ की और से अभि सिंह ने 30 रन बनाए। चैंपियन क्रिकेट एकेडमी कि ओर से गेंंदबाजी करते हुए यश चौहान ने सात विकेट लिए।
आयोजन सचिव अर्पित गौतम ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के यश चौहान को दिया गया। यह पुरस्कार आकाश तोमर ने प्रदान किया।
+++++++++++++

अंडर-18 सलेक्शन
चेस प्रतियोगिता दो से
आगरा। डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में एसएस पब्लिक स्कूल कमला नगर में अंडर-18 जिला सेलेक्शन शतरंज प्रतियोगिता दो अप्रैल से आयोजित की जाएगी। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता से प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी कौशाम्बी में सात अप्रैल से 10 अप्रैल तक होने वाली स्टेट अंडर-18 में शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनका जन्म एक जनवरी 2004 के बाद का है। इच्छुक खिलाड़ी अपने पंजीकरण 02 अप्रैल प्रात: 08 से 09 के मध्य अपने जन्म प्रमाण पत्र के साथ डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोट्र्स एसोसिएशन के सचिव संजय दुबे (8218505273 ) से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *