‘जय झूलेलाल’ के उद्घोषों से गूंजेगी ताजनगरी

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

शोभायात्रा में  ‘हेमू कालानी’, हिंग्लाज माता, गुरु नानक देव समेत तीन दर्जन झांकियां

– शहर भर की मोहल्ला पंचायतों की झांकियां पहुंचेंगी घटिया, यहां से शोभायात्रा जाएगी हाथीघाट तक
– बहराणा ज्योतियों के विसर्जन के लिए किए हैं विशेष इंतजाम, एक दर्जन बैंड भी होंगे शोभायात्रा में

आगरा। सिंधी समाज अपने आराध्य भगवान झूलेलाल की जयंती शुक्रवार को मनाएगा। इस मौके पर शोभायात्रा निकलेगी। समूचा शहर ‘झूलेलाल-बेड़ा पार’ के उद्घोषों से गूंजेगा। जयंती पर शोभायात्रा को लेकर समाज के लोगों में खासा उत्साह है, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों से शोभायात्रा नहीं निकल पाई थी। इस बार शोभायात्रा के लिए समाज ने व्यापक तैयारियां की हैं।
शहर में दो दर्जन से अधिक मोहल्ला पंचायतें हैं। इन मोहल्ला पंचायतों की झांकियां निकलेंगी और विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए घटिया पहुचेंगी। यहां जय झूलेलाल मेला कमेटी और सिंधी सेंट्रल पंचायत के बैनर तले मुख्य शोभायात्रा निकलेगी। घटिया से शुरू होकर शोभायात्रा हाथीघाट तक जाएगी। शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह बाजार कमेटियों ने तोरण द्वार बनवाए हैं। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि सायंकाल पांच बजे से शोभायात्रा निकलेगी। श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश डॉ. पीर शंकरनाथ योगी उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल विशिष्ट अतिथि होंगे।अन्य अतिथियों में महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक डा. जीएस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल शामिल हैं।
शोभायात्रा में तीन दर्जन से अधिक झांकिया होंगी। इनमें भगवान झूलेलाल की भव्य झांकी के अलावा शिव-पार्वती, पवनपुत्र हनुमान , साईं बाबा, खाटू श्याम जी, बिहारी जी, गुरु नानक देव, संत कंवरराम, बांके बिहारी, राम दरबार की झांकियों के अलावा मनकामेश्वर नाथ का फूलों का डोला भी शामिल होगा। पंजाब का मशहूर बैग पाइपर बैंड भी शिरकत करेगा। एटा और मथुरा से ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ की मंडली शामिल होगी और लाइव शो करते हुए शोभायात्रा में चलेगी।
इधर होटल लाल्स-इन में अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी (सिंधी सेंट्रल पंचायत) की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा, गागनदास रामानी, घनश्यामदास देवनानी, परमानंद आतवानी, जयरामदास होतचंदानी, नंदलाल आयलानी, मेघराज दियालानी, जय प्रकाश केसवानी, सुशील नोतनानी, भजनलाल, जगदीश डोडानी, किशोर बुधरानी, राजकुमार गुरनानी, लक्ष्मण गोकलानी, अशोक पारवानी, अमृत मखीजा, जयकिशन बुधरानी, अशोक कोडवानी, गन्नू भाई आदि ने समाज को भगवान झूलेलाल जयंती की अग्रिम बधाई दी और सभी से आयोजन में शिरकत करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *