झूलेलाल शोभायात्रा में तीन दर्जन से अधिक झांकियां होंगी

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

अगरा। चेटी चंद के मौके पर एक अप्रैल को सिंधी समाज झूलेलाल जयंती मना रहा है। इस दौरान अपराह्न शोभायात्रा निकलेगी। इसके लिए सिंधी सेंट्रल पंचायत और झूलेलाल मेला कमेटी के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने बाजारों में आमंत्रण पत्र वितरित किए।
मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि घटिया स्थित ताज प्रेस क्लब से एक अप्रैल को सायंकाल साढ़े पांच बजे से शोभायात्रा निकलेगी। श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश डॉ. पीर शंकरनाथ योगी शोभायात्रा का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक डा. जीएस धर्मेश एवं  पुरुषोत्तम खंडेलवाल शामिल होंगे।
शोभायात्रा में तीन दर्जन से अधिक झांकिया होंगी। इनमें भगवान झूलेलाल की भव्य झांकी के अलावा शिव-पार्वती, पवनपुत्र  हनुमान, सांई बाबा, खाटू श्याम जी, गुरु नानक देव, संत कंवरराम, बांके बिहारी, राम दरबार की झांकियों के अलावा मनकामेश्वर नाथ का फूलों का डोला भी शामिल होगा। पंजाब का बैग पाइपर बैंड भी शिरकत करेगा। दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी (सिंधी सेंट्रल पंचायत) की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा, गागनदास रामानी, घनश्यामदास देवनानी,परमानन्द अतवानी नंदलाल आयलानी, मेघराज दियालानीजय राम दास होतचंदानी , सुशील नोतनानी, भजनलाल, जगदीश डोडानी, किशोर बुधरानी, राजकुमार गुरनानीनरेंद्र पुरषनानी , लक्ष्मण गोकलानी, अशोक पारवानी, अमृत मखीजा, जयकिशन बुधरानी, अशोक कोडवानी, गन्नू भाई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *