मकरसंक्रांति पर प्रेस क्लब में गूंजा ‘चदरिया भीनी से भीनी’

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

सूरदास दृष्टिबाधित विद्यालय के छात्रों ने प्रैस क्लब में बहाई भक्ति गंगा, खिचड़ी, पापड़, तिल के लड्डू का तुल्फ, सदस्य और अतिथियों ने उड़ाई पतंगें

आगरा, 14 जनवरी। सर्द दिन, बर्फीली हवाएं, तबले और हारमोनियम की संगत। कभी भजन, कभी गीत, कभी शेरो-शायरी। ताज प्रेस क्लब में शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर संस्कृति के साथ संगीत की बयार बही। ‘चदरिया भीनी री भीनी’ जैसे भजनों पर सर्द मौसम में भी श्रोताओं के हाथ खुल गए।ताज प्रैस क्लब में यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के सहयोग से शनिवार को खिचड़ी महोत्सव मनाया गया। इसमें महाकवि सूरदास दृष्टिबाधित विद्यालय सूरकुटी के विद्यार्थियों ने एक के बाद एक भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य महेश कुमार के निर्देशन में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने बार-बार ताली बजवाने को मजबूर किया। क्लब के कार्यकारिणी सदस्य जगत नारायण शर्मा ने भी भक्ति गीत गाए। इस मौके पर मुख्य अतिथि पधारे नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने क्लब को आधुनिक बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद सदस्य और आगंतुकों ने खिचड़ी, पापड़, तिल के लड्डुओं का आनंद लिया। संचालन दीपक जैन ने किया। सहयोग वेडिंग इंडस्ट्री के मनीष अग्रवाल ने किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष  सुनयन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मिश्र, अनुपम चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष मनोज मित्तल, सचिव पवन तिवारी, यतीश लवानियां, एमडी खान, कार्यकारिणी सदस्य शरद शर्मा प्रथम, शरद शर्मा द्वितीय, मधु सिंह, मनोज गोयल, संदीप जैन, जगत नारायण शर्मा, जय सिंह वर्मा, राजेश दीक्षित, अरुण रावत मौजूद रहे।

आमंत्रित अतिथियों ने बढ़ाया मान
आगरा बार एसोसिएशन के सचिव शिशुपाल कसाना, संयुक्त सचिव दीपक शर्मा, यूनेस्को क्लब एंड एसोसिएशन दिल्ली के सत्यप्रकाश जसावत, पार्षद सुषमा जैन, होटल एंड रेस्टोरेंट आनर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश वाधवा, संजय अरोरा, राजीव कुलश्रेष्ठ, योग गुरु देवेंद्र सिंह धाकरे,  प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार हेमेंद्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ फोटोग्राफर असलम सलीमी, आरोही इवेंट के अमित तिवारी, समाजसेवी तूलिका कपूर, शीला बहल, उर्मिला अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, प्रतिमा भार्गव, कुमकुम शर्मा, लाखन सिंह बघेल, राजेश मिश्रा, दीक्षांत तिवारी, नीरज शर्मा, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, संदीप शर्मा ,दिलीप सुरानाआदि मौजूद रहे। संचालन दीपक जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *