एटा में हुए हादसों में दो की मौत

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

एटा (आगरा)। मैजिक की टक्कर से फिरोजाबाद  के युवक की मौत हो गई, जबकि दो साथी घायल हो गए। वहीं जैथरा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की जान चली गई। सोमवार शाम निधौलीकलां थाना क्षेत्र के मनौरा चौराहे पर टाटा मैजिक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में  सिरसागंज  के ग्राम नगला खंदारी निवासी 28 वर्षीय शीलेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबकि उनके साथी गांव के ही धनपाल सिंह तथा एका थाना क्षेत्र के ग्राम तेजपुर निवासी प्रेमचंद्र घायल हो गए।
सड़क हादसे का दूसरा शिकार जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम केसरपुर निवासी 38 वर्षीय सुखवीर सिंह हुए। वह सोमवार सुबह बाइक से एटा आ रहे थे। तभी देवीनगर के समीप स्थित नदी पुल पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सुखवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित चालक मौके से वाहन को लेकर भाग गया।
दूसरी ओर जैथरा क्षेत्र में नगला कमले के समीप हुए हादसे में बाइक सवार गांव का ही पुष्पेंद्र घायल हुआ है। मलावन थाना क्षेत्र में बाइकों की भिड़ंत में मैनपुरी  के कुरावली ग्राम हटऊ निवासी किताबश्री घायल हो गई। अन्य सड़क हादसों में मिरहची थाना क्षेत्र के ग्राम अधिकारपुर निवासी चंद्रपाल सिंह, बागवाला थाना क्षेत्र के ग्राम चाचरमऊ निवासी शिखा देवी व उसकी मौसी सुनीता घायल हुए हैं। मेडिकल कालेज से घायल किताबश्री और चंद्रपाल को आगरा रेफर कर दिया गया।

विश्व हिंदू महासंघ ने उठाया मुद्दा, दरगाह की हो खोदाई

एटा (आगरा)। जलेसर के चर्चित दरगाह प्रकरण में अब विश्व हिंदू महासंघ की एंट्री हो गई। महासंघ ने खोदाई में निकली शनिदेव और हनुमानजी की प्रतिमाओं का मुद्दा उठाते हुए मांग की है कि वहां शनिदेव का भव्य मंदिर बनाया जाए और प्रशासन इसके लिए रास्ता साफ करे। दरगाह पर शनिदेव मंदिर था यह बात खोदाई में निकली मूर्तियों से साफ हो चुकी है। महासंघ के जिलाध्यक्ष हुतेंद्र जादौन ने कहा है कि दरगाह पर होने वाली जात करने हिंदू ही आते हैं, यही वजह है कि यह  शनीचरी जात बोली जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *