एटा की टीम बनी वालीबाल चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा।डी यू  स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता में एटा ने डी यू को 2-1, हराकर फ़ाइनल मैच जीत प्रतियोगिता में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। इससे पहले सेमीफाइनल में डीयू ने अलीगढ़ को 2-1 सो और एॉा ने प्रधान पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।  प्रतियोगिता का  शुभारंभ मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई  व सत्यपाल सिंह बावा ने संयुक्त रूप से किया।  प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया । मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन अवार्डी एवं भारतीय वालीबाल टीम के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बलवान सिंह  द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम को 11000/- एवं उपविजेता टीम को 5100/- तथा ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया गया।  इस मैच में निर्णायक  प्रशांत सिंह , राहुल सिकरवार, मोहित कुशवाहा और प्रदीप त्यागी , उपमन्यु  रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में  अमिताभ गौतम, संजय नेहरु , हरीश कुशवाह,, आशा देवी , प्रियंका, संचालक केपी  सिंह ,डी यू  स्पोर्ट्स अध्यक्ष-उपेंद्र कुशवाहा एवं सचिव ललित शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *