आगरा। भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में स्वर्गीय श्री वासुदेव चावला की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 26 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक स्वामी लीलाशाह धर्मशाला कृष्णा कॉलोनी जीवनी मंडी आगरा पर किया जाएगा। शिविर के दौरान मुख्य रुप से मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी , देवी शशि बाला ( शाहगंज वाली , विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और चौधरी बाबूलाल ,हरिओम जूरेल (डायरेक्टर भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार राजस्थान ) , गौरव राजावत ( भाजपा नेता ) आदि मौजूद रहेंगे। यह जानकारी मेघराज दियालानी ने दी।