आगरा के युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

अनिल धनगर, एटा: कोतवाली देहात क्षेत्र में आगरा जनपद के युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शव किराए के कमरे में लटका मिला है। वह ठेकेदार के साथ छह दिन पूर्व ही काम करने आए थे। आगरा जनपद के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के वाटरबक्स निवासी 22 वर्षीय राहुल कुमार मुहल्ला के ही ठेकेदार सतीश कुमार गौतम के साथ टाइल्स लगाने का काम करने के लिए पांच दिन पूर्व यहां आए थे। वह साथियों के साथ कोतवाली देहात क्षेत्र में कासगंज रोड स्थित मंदाकिनीपुरम के सामने गजेंद्र सिंह के मकान में किराए पर रह रहे थे। बुधवार को अन्य साथी तो काम पर चले गए, लेकिन राहुल कमरे पर ही रुक गए।
बुधवार शाम जब साथी राम मोहन और मुकुल कुमार वापस कमरा पर आए तो फंदे पर लटके राहुल को देखकर दंग रह गए। मामले की जानकारी कोतवाली देहात पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथी और आसपास के लोगों की मदद से फंदे पर लटके राहुल के शव को नीचे उतरवाया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन भी आ गए। लिप्टन पुलिस चौकी के प्रभारी विपिन कुमार भाटी ने बताया कि मृतक के साथियों का कहना था कि राहुल ने गुस्से में पांच दिन पूर्व अपना मोबाइल फोन भी तोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *