माध्यमिक कुश्ती में तुलाराम इंटर कालेज विजेता, चाहरवाटी उपविजेता

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। माध्यमिक वि‌द्यालयी जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता श्री तुलाराम इंटर कालेज मलपुरा के क्रीडांगन में खेली गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रबन्धक चौ० हिम्मत सिंह व कुंज बिहारी राणा प्रदेशीय मंत्री (मा० शि० स०) ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 17,  व 19वर्ष तीनो वर्गो में 29 विद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया। कुल  218 पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रतियो गिता के निर्णायक मण्डल में सर्व श्री नेत्र पाल सिंह चाहर, पुष्पेंद्र सिंह, कृष्णा चाहर सुमित, हरपाल सिंह चाहर, के. पी. सिंह यादव समय गणक संजीव कुमार व राजपाल सिंह चाहर रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से नितेश शर्मा (जि. कु०सं०) अरुण दुबे धावक, निक्कु शर्मा, कप्तान सिंह चाहर जयवीर सिंह यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह यादव, विजेन्द्र सोलंकी, गोविंद सिंह गंगा सिंह, मुंशी सिंह, विपिन सिंह, दिनेश विद्रा, पवन कुमार प्रभात सिंह, राम सेवक, राजीव कुमार, दीपक लवानियाँ, धीरज कुमार, सचिन राजौरिया, शिवम लवा नियों, राजवीर सिंह, डा० भेद प्रकाश सिंह, कु० पूजा तथा श्रीमती राखी जैन आदि उपस्थित रहे। विजेताओं को पुरस्कार वितरण संयोजक प्रधानाचार्य डा. जयदेव सिंह वधौतिया और डा. चतुर सिंह ने किया। संचालन कप्तान सिंह चाहर और सौरभ सिंह ने किया। इस अवसर पर जनपदीय कुश्ती टीम का चयन किया गया। जिसमें गौरव, नैतिक, तुलाराम, अभिषेक, चित्रांशु, रितु वधौतिया, देवांश वधौतिया सभी तुलाराम इंटर कालेज, सूरज यादव नगर निगम इंटर कालेज, लोकेंद्र सिंह, अमन परिहार, अभिषेक, अनू चाहर, गोपाल सभी चाहरवाटी इंटर कालेज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *