आगरा। आज मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे ऑल इंडिया लाड़ी लुहाना सिंधी पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास देवदानी का महन्त योगेश पुरी ने माला पहनाकर स्वागत किया । महन्त योगेश पुरी ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। आपको बतादें कि श्री देवनानी सिंधी सेंट्रल पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं, जबकिगागनदास रमानी पंचायत के मुख्य संरक्षक हैं। इस दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी,परमानंद आतवानी, जयराम दास होतचंदानी, राजकुमार गुरनानी, मेघराज दियालानी, नरेश देवनानीअशोक चावला, अमृत माखीजा,और नितिन देवनानी,किशोर बुधरानी, रोहित अयलानी आदि मौजूद रहे।