माध्यमिक बालकों की ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का वजन 18 को

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। माध्यमिक विद्यालयी खेलकूद अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक वर्ग ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन  21 अगस्त (रविवार) को सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज, बल्केश्वर के प्रांगण में किया जाएगा। -सभी बालक ताइक्वान्डो खिलाड़ियों का वजन 18 अगस्त  को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक महर्षि परशुराम इण्टर कालेज,यमुना किनारा के प्रांगण में लिया जाएगा।-विशेषः-अण्डर 14 वर्ष मे 11 खिलाड़ियों,अण्डर 17 वर्ष में 10 खिलाड़ियों व अण्डर 19 वर्ष में 8 खिलाड़ियों सहित कुल 29 खिलाड़ियों का चयन बालक वर्ग में किया जाएगा। प्रतियोगिता पंकज शर्मा की देखरेख में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *