संजय अध्यक्ष और जय प्रकाश बने पूज्य सिंधी पंचायत के महामंत्री

उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार हरियाणा

आगरा। पूज्य सिंधी पंचायत (सिविल लाइंस पंचायत) के चुनाव में संजय हिंगोरानी को अध्यक्ष और जय प्रकाश केसवानी को महामंत्री चुना गया। फ्रेंड्स पैराडाइस अपार्टमेंट (खंदारी) में हुए चुनाव में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी नंद लाल आयलनी चुनाव अधिकारी रहे। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी की मौजूदगी में यह चुनाव हुए। प्रेम गुल (सीए) को कोषाध्यक्ष चुना गया। चन्द्र प्रकाश सोनी व हिम्मत रमानी पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक रहेंगे। लालचंद ज्ञानी, निर्मल छाबरा, कुलदीप वत्यानी, उमेश नरसिया कन्हैया लालवानी, महेश मंगलानी, राना भवानी, जीवत राम मूलानी, इंद्र गवलानी, धनंजय रमानी, राजकुमार मखीज, रवि छाबरा आदि इस दौरान मौजूद रहे। इस दौरान तय हुआ कि पंचायत के स्तर से समय-समय पर समाज हित में कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। सिंधी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सिंधी भाषा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *