मैनपुरी (आगरा)।अलग-अलग जाति के युवक-युवती के बीच हुए प्रेम संबंधों को शादी के रिश्ते में बांधा गया तो युवती के भाई और चाचा नाराज हाे गए। शादी के सात दिन बाद ही पति-पत्नी पर फायरिंग कर दी। इस हमले में पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति को गंभीर है। शहर के मुहल्ला भरतवाल निवासी युवतीऔर युवक के बीच पिछले कुछ सालों से प्रेमसंबंध थे। युवती के स्वजन इन प्रेमसंबंधों का विरोध करते थे। मां विनीता, कोमल और उसके छोटे भाई को लेकर अपने मायके अलीगंज चली गई।
इस बीच कोमल और करन के बीच मिलना-जुलना जारी रहा। दोनों ने शादी की इच्छा जताई तो कोमल के भाई और चाचाओं ने विरोध जताया। जबकि मां विनीता शादी के लिए तैयार हो गई। करन के स्वजन पहले से ही तैयार थे। भाई और चाचाओं के विरोध को देखते विनीता ने दोनों की शादी अलीगंज में कराने का निर्णय लिया। इसके लिए मैरिज होम बुक किया गया। गोपनीय ढंग से 20 अप्रैल को करन गोस्वामी बरात लेकर अलीगंज पहुंचा और शादी की रस्में संपन्न कराई। कोमल के भाई और चाचाओं को भनक भी नहीं लगने दी गई।
शादी के बाद 20 अप्रैल को ही कोमल पति के साथ ससुराल आ गई। कोमल को दुल्हन के लिबास में देख मुहल्ले के लोग भी हैरान रह गए। अंतरजातीय विवाह की जानकारी कोमल के भाई और स्वजन को मिली तो वे भड़क गए। आरोप है कि सभी ने करन गोस्वामी के घर पहुंच कर करन और कोमल की हत्या करने की धमकी दी। लेकिन इस धमकी को करन व उसके स्वजन ने गंभीरता से नहीं लिया।
करन गोस्वामी के भाई रोकी गोस्वामी के मुताबिक मंगलवार को दिन में करीब तीन बजे करन गोस्वामी और कोमल एक कमरे में आराम कर रहे थे। दूसरे कमरे में वह और उसकी मां पिंकी गोस्वामी मौजूद थे, तभी कोमल का भाई , चाचा आदि छत के रास्ते घर के अंदर घुस आए और कमरे में सो रहे कोमल और करन पर फायरिंग कर दी। कोमल के सिर में गोली लगी। वहीं करन गर्दन में गोली लगने से घायल हो गए। हमलावरों के फरार होने के बाद मुहल्ले के लोगों की मदद से कोमल और करन को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया। करन को गंभीर हालत में सैफई ले जाया गया है।
युवती ने की गोली मारकर खुदकुशी
मैनपुरी (आगरा)।दन्नाहार के गांव नगला तुला में एक युवती ने अपने पिता की बंदूक से पेट में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। परिवार के लोग घटना की वजह नहीं बता पा रहे हैं।नगला तुला निवासी रूपराम की चार बेटियों में दूसरे नंबर की निशा ने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। स्वजन के मुताबिक घर में किसी प्रकार की कलह नहीं थी। रूपराम बड़ी बेटी विशाखा और दूसरे नंबर की निशा का विवाह एक साथ करना चाहते थे। साेमवार को वे दोनों के लिए लड़का देखने फिरोजाबाद गए थे। घर में उनकी पत्नी और चारों बेटियां थी। शनिवार सुबह सब कुछ ठीक-ठाक था। दैनिक क्रियाओं से निपटने के बाद निशा कमरे में चली गई। तीनों बहनें और मां बाहर बैठी थी तभी कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। सभी लोग अंदर पहुंचे तो निशा लहूलुहान पड़ी थी। पास ही उसके पिता की लाइसेंसी बंदूक पड़ी थी। स्वजन अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तब तक निशा की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई। फोरेंसिक टीम से घटना स्थल की जांच कराई गई। बंदूक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सीओ सिटी अमर बहादुर ने मौके पर पहुंच कर स्वजन ने पूछताछ की तो स्वजन ने घटना को खुदकुशी बताया। एसओ दन्नाहार विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।