साहिब श्री गुरु अमरदास जी का प्रकाश परब धूमधाम से संपन्न

उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार हरियाणा

आगरा।सिख धर्म के तीसरे गुरु अमरदास जी का पावन प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ गुरुद्वारा ईदगाह में सुखमनी सेवा सभा द्वारा गुरुद्वारा नॉर्थ ईदगाह के सहयोग से मनाया गया ।सर्वप्रथम नितनेम वाणी के पाठ उपरांत सुखमणि साहिब जी के पाठ व सिमरन उसके बाद भाई हरप्रीत सिंह व अमनदीप सिंह द्वारा शब्द की हाजिरी लगाई गई। उसके बाद सुखमनी सेवा सभा के प्यारे वीर महेंद्र पाल सिंह द्वारा गुरु अमरदास जी की वडियाई में यह शब्द “भले अमरदास गुण तेरे तेरी उपमा तोहे बन आवै” उन्होंने कहा कि बादल से धरती पर पड़ी हुई बूंदें कोई गिन भी सकता है, बसंत में कितने फूल खिले शायद कोई गिनती करले, सूरज चंद्रमा की किरणें उसको भी हो सकता है कोई गिनती कर ले पर गुरु अमर दास पातशाह तुम्हारे अंदर कितने गुण हैं इसकी कोई गिनती नहीं कर सकता अर्थात आप ही अपने गुणों को जानते हो। उन्होंने सभी से अपील की कि दो चीजें हमेशा जीवन में याद रखो मौत और भगवान। साथ ही दो चीजें हमेशा भूल जाओ अपने गुण और दूसरों के अवगुण इससे जीवन सार्थक हो जाएगा ।इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथि, सेवादार, व रागी साहिबान का सम्मान किया गया एवं वस्त्र वितरित किए गए इस कार्यक्रम की सेवा चावला परिवार की ओर से की गई और कुशलता पूर्ण संचालन भाई गुरमीत सिंह सेठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में गुरु के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी धर्म प्रेमियों ने बड़े श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया ।गुरुद्वारा कमेटी के भाई हरजीत सिंह प्रिंस व भाई त्रिलोक सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह सलूजा, संजय जट्टाना, सतीश सिंह अरोड़ा, गुरमुख वयानी, बाबू वयानी शंटी आनंद, कुलदीप लखानी, अशोक अरोड़ा, रिंकू गुलाटी, सेवक श्याम भोजवानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *