सिंधी सेंट्रल पंचायत जनसेवा शिविर लगा करेगी मदद

उत्तर प्रदेश गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार

– जरूरतमंद लोगों आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड बनाए जाएंगे
– ताजगंज व बल्केश्वर शमशान घाट पर बैंचें लगाने का निर्णय

आगरा। सिंधी सैंट्रल पंचायत की बैठक में जरूरतमंद समाज के लोगों की मदद के लिए जन सेवा शिविर लगाने का फैसला किया गया। श्रम विभाग और स्वास्थ्य विभाग की मदद से इन शिविरों में ई-श्रम कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। सीनियर सिटीजन और विधवा पेंशन के मामलों में भी जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी।
दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में सेंट्रल की बैठक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें समाजसेवा के लिए कराए जाने वाले सेवा कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। इसी में जनसेवा शिविर लगाने का फैसला किया गया। संबंधित सरकारी विभागों के समन्व्य से शिविर लगाए जाएंगे।बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी, महामंत्री परमानंद आतवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, कोषाध्यक्ष जयरामदास होतचंदानी, संरक्षक नंदलाल आयलानी, दौलतराम खूबनानी, अशोक कोडवानी, अशोक पारवानी, भजनलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *