आगरा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अलीगढ़ रानीप्रकाश को मेजर ध्यानचंद्र स्पोर्ट्स कालेज सैफई के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस आशय के आदेश प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी द्वारा जारी किये गये हैं। इन आदेशों के अनुपालन में श्रीमती प्रकाश ने सैफई जाकर कार्य भार संभाल लिया है। ज्ञातव्य है कि सुमन कुमीर लहरी के निधन के बाद यह पदभार खाली चल रहा था। जिस पर निदेशालय द्वारा नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया था। शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि श्रीमती प्रकाश को इसके लिए कोई अतिरिक्त वेतन-भत्ता देय नहीं होगा। स्पोर्ट्स कालेज पहुंचने पर श्रीमती रानी प्रकाश का स्वागत किया गया।