एटा में सीएम पोर्टल पर कब्जे की शिकायत पर वृद्ध को मारी गोली

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

एटा(आगरा)। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की सीएम पोर्टल पर शिकायत करने वाले व्यक्ति को प्रधान सहित अन्य लोगों ने फायरिंग करते हुए गोली मार दी। इससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्वजन ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर बता आगरा रेफर कर दिया। मामले की रिपोर्ट घायल के बेटे ने थाना जैथरा में प्रधान सहित दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना जैथरा के गांव खिरिया खबा निवासी मानसिंह ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी जानकारी किसी तरह से विपक्ष के लोगों को लग गई। बुधवार शाम को मानसिंह अपने घर पर मौजूद था। आरोप है उसी समय प्रधान बंटी, पूरन सहित दस लोग उसके घर जा धमके और गाली गलौज करने लगे। इसका जब उसने विरोध किया ताे आरोपितों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इससे मानसिंह के हाथ में गाेली लग गई। वहीं ताबडतोड़ फायरिंग को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसे लेकर गांव के व्यक्ति ने मामले की जानकारी थाना जैथरा पुुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसे देख आरोपित मौके से फरार हो गए। वहीं मामले की रिपोर्ट घायल के बेटे धीरपाल ने प्रधान सहित पांच नामजद और इतने ही अज्ञात लोगाें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी जैथरा सुधीर कुमार ने बताया कि तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

मां की फटकार से क्षुब्ध किशोरी ने फंदा लगा दी जान
एटा(आगरा)। नगला झूडा निवासी किशोरी ने बुधवार रात को मां की फटकार से क्षुब्ध होकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मौत का कारण पता लगाने को शव का पोस्टमार्टम कराया है। किशोरी की मौत के बाद स्वजन में चीत्कार मचा हुआ था।थाना जैथरा क्षेत्र के गांव नगला झूडा निवासी 17 वर्षीय नाजरा देर शाम को अपने घर पर मौजूद थी। उसी समय उसकी मां जैनम बेगम ने घरेलू काम को लेकर फटकार लगा दी। मां की फटकार किशोरी के लिए नागवार बन गई और उसने जान देने का इरादा बना लिया। उसी समय देर रात उसने घर पर ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे पर किशोरी का शव लटकता हुआ देख स्वजन में चीत्कार मच गया। जिसे सुनकर आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। उसी समय किसी व्यक्ति ने थाना जैथरा पुलिस को किशोरी की हत्या करने की सूचना दे दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने मौत का सही कारण पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

कैंटर ने साइकिल में मारी टक्कर, छात्र की मौत
एटा(आगरा)।गांव अमरगोजिया के पास सीएनजी लेकर जा रहे कैंटर ने साइकिल में टक्कर मार दी। इससे कोचिंग से लौट रहे साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं पुलिस घटना को अंजाम देकर फरार हुए चालक का पता लगा रही है।थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव सामंतखेड़ा निवासी 17 वर्षीय श्रीकांत बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। बुधवार शाम को वह गांव के ही साथी अवनीश कुमार के साथ साइकिल सवार होकर बावसा से कोचिंग पढ़ने के लिए आया था। जहां से वह देर शाम घर लौट रहा था। उसी समय थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अमरगोजिया समीप सीएनजी लेकर जा रहे कैंटर ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। इससे श्रीकांत की मौत हो गई। जबकि अवनीश घायल हो गया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे स्वजन ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में बीच का था।

 

नदारद दो नोडल प्रधानाचार्य का वेतन रोका
एटा(आगरा)।माध्यमिक शिक्षा विभाग की 100 दिन की कार्ययोजना के अंतर्गत मारहरा के एमजीएचएम इंटर कालेज में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नदारद दो नोडल प्रधानाचार्य का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। वहीं कार्ययोजना से हटकर योग सप्ताह आयोजन बेहतर ढंग से करने पर भी जोर दिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने विकासखंड क्षेत्र के माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जनपद के लगभग 60 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रधानाचार्यों से उनके विद्यालयों की ई-मेल आइडी, विद्यालय की वेबसाइट, संसाधन मैपिंग, छात्रवृत्ति, बायोमैट्रिक उपस्थिति की अनिवार्यता, वाई-फाई की उपलब्धता आदि की जानकारी ली गई। इसके अलावा कोविड-19 प्रोटोकाल एवं टीकाकरण की भी स्थिति जानी। आयुष कवच एप पर 14 से 21 जून तक नियमित रूप से योग अमृत महोत्सव के फोटो साझा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विद्यालयों में पठन, पाठन एवं अन्य गतिविधियां शैक्षिक पंचाग के अनुसार ही कराई जायें। बैठक का संचालन एमजीएचम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुधीर कुमार गुप्ता ने किया।इस अवसर पर जीजीआइसी बाकलपुर प्रधानाचार्य राकेश यादव, जीजीआइसी रामनगर के रिषिपाल सिंह, मुहब्बतपुर प्रधानाचार्य संतोष कुमार, जीजीआइसी आलमपुर की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी, सरनऊ जीआइसी प्रधानाचार्य कप्तान सिंह, धिरामई प्रधानाचार्य सोमेशचंद्र, अचलपुर के प्रधानाचार्य नंदलाल यादव, जिन्हैरा के राजकुमार परमार, निधौलीकलां के राजवीर सिंह, राजकिशोर सिंह, समरपाल सिंह आदि प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *