एटा, आगराः लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। ऊपर से बिजली भी रुला रही है। इसको लेकर अवागढ़ ताज ट्रेपेजियम क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर अवर अभियंता के लापता होने के पोस्टर कस्बा में चस्पा करते हुए बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी।
अप्रैल के महीने में शुरू से ही लड़खड़ाती विद्युत व्यवस्था एक सप्ताह से और भी ज्यादा खराब हुई है। कस्बा में सात-आठ घंटे आपूर्ति भी न मिल पाने के अलावा गर्मी के मौसम में हो रही समस्याओं के बाद आंदोलन के लिए किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर व राष्ट्रीय महासचिव शिवप्रताप सिंह अंशु के नेतृत्व में विरोध शुरू हो गया। बुधवार को दिन में बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरने पर यूनियन के कार्यकर्ता जमे रहे । ऐसी स्थिति में पहले यूनियन में अवर अभियंता के गायब होने के पोस्टर चस्पा करते हुए तमाम आरोप लगाए। शाम को कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए। किसान यूनियन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने एलान किया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति बेहतर दी जा रही है, लेकिन इस क्षेत्र में बिजली की समस्या से किसान व्यापारी तथा आम जनमानस त्रस्त है। एलान किया कि विद्युत व्यवस्था में सुधार न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान किसान यूनियन के रोहित यादव, ऋषि यादव, पिंटू यादव, जतिन सिंह, बबलू ठाकुर, हरी प्रताप सिंह के अलावा कस्बा के व्यापारी भी सम्मिलित हुए।