आगरा। माध्यमिक विद्यालय अंडर-17 नेहरू हाकी प्रतियोगिता गोपीचंद शिवहरे ने बीडी जैन की टीम को 2-0 से पराजित कर जीत ली। विजेता टीम के लिए दोनों गोल उमाभारती ने किये। एकलव्य स्टेडियम पर हुई प्रतियोगिता में केवल दो ही टीमों ने प्रतिभाग किया था। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन और पुरस्कार वितरण मास्टर्स हाकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई और गोपीचंद शिवहरे सनातम धर्म कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा. शालिनी गर्ग ने किया। निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय अंपायर अमिताभ गौतम, अजय राजपूत, शाहिद अली, दलीप शर्मा रहे। इस अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल, जिला सचिव रीनेश मित्तल, संजय नेहरू, केपी सिंह यादव, पंकज कश्यप, ज्योति सोनी, गुरुप्यारी, निकिता माहेश्वरी, संध्या शुक्ला, नाजरीन, प्रियंका पांडेय, मोहिनी, प्रभूदयाल, हिमानी तिवारी उपस्थित रहे। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सुधा चाहर ने किया।