नेपाल हादसे के मृतकों  का कछला गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कासगंज (आगरा)। पांच दिन पहले कस्बे के एक व्यापारी दंपत्ति की मौत हादसे में नेपाल में हो गई। इसको लेकर अमांपुर कस्बे में शोक की लहर है।
बुधवार को दंपति का शव जैसे ही कस्बे में आया तो लोग व्यथित हो गए। शाम को दंपति के शव का अंतिम संस्कार कछला गंगा घाट पर कर दिया गया। नेपाल में हुई कस्बा अमांपुर के अग्रवाल चौक स्थित गांधीनगर निवासी समाज सेवी व जरनल स्टोर व्यापारी 55 बर्षीय विमल जिंदल पुत्र पहलाद जिंदल और पत्नी 50 बर्षीय संध्या जिंदल 19 अप्रैल की शाम को नेपाल के काठमांडू घूमने गए थे। 24 अप्रैल  को काठमांडू के पशुपतिनाथ धाम से लौटते समय उनकी टैक्सी एक बस से टकराकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दंपति का पुत्र सोमवार को शव लेने के लिए दिल्ली से काठमांडू गए हुए थे। जैसे ही दंपति के शव आने की जानकारी हुई तो, बड़ी संख्या में मोहल्ले व कस्बा के लोग उनके आवास पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया। बुधवार को दंपति का अंतिम संस्कार कछला गंगाघाट पर  किया गया। उनके पुत्र विवेक जिंदल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट साकेत कोर्ट नई दिल्ली ने मुखाग्नि दी। विधायक हरिओम वर्मा, भाजपा नेता केतसिंह वर्मा, बृजेश वर्मा, प्रधानाचार्य जागन सिंह, प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा, सुलोचना गुप्ता, धीरज गुप्ता, रामनरायन मित्तल, राकेश पाराशर, कमल गुप्ता, सुनील गुप्ता, हरीकिशोर मिश्रा, विजयप्रकाश गुप्ता, मनोज गुप्ता, आचार्य गौरव पांडेय, विनय प्रताप सिंह, आकाश गुप्ता सर्राफ, सजीव अग्रवाल, अवनीश महेश्वरी, दरवेश फौजी, रिकू अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, देवेंद्र वर्मा ने श्रद्धांजलि दी ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *