आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पंचायत सहायकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंजः आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु विशेष अभियान ‘आयुष्मान पखवाड़ा‘‘ चलाया जायेगा। जिसमें लक्षित परिवारों को आशा, संगिनी व आंगनबाड़ी तथा राशन डीलर के माध्यम से योजना के प्रति जागरूक करते हुए पंचायत सहायकों के द्वारा पंचायत भवन पर कैम्प लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगें।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि समस्त पंचायत सहायकों को लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आयुष्मान भारत के बी0आई0एस0 पोर्टल सोफ्टवेयर का प्रशिक्षण प्राप्त कराया जाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग के डी0आई0यू0 टीम (आयू0भा0)द्वारा दिया जायेगा।
उक्त क्रम में विकास खण्ड के सोरो ब्लाक सभागार में 19 अक्टूबर समय प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक विकास खण्ड कासगंज के सभागार में 19 अक्टूबर अपरान्ह 01ः30 बजे से 03ः30 बजे तक विकास खण्ड सहावर के सभागार में 20 अक्टूबर को समय प्रातः10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक विकास खण्ड अमांपुर के सभागार में 20 अक्टूबर को समय अपरान्ह 01ः30 बजे से 03ः30 बजे तक विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के सभागार में 21 अक्टूबर प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक विकास खण्ड पटियाली के सभागार में 21 अक्टूबर अपरान्ह 01ः30 बजे से 03ः30 बजे तक तथा विकास खण्ड सिढ़पुरा के सभागार में 22 अक्टूबर प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 तक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। समस्त संबंधित प्रशिक्षण में निर्धारित तिथि स्थान व समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *