आगरा। आज फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (वर्तमान में डायट परिसर आगरा में संचालित) में वार्षिकोत्सव तथा कक्षा-8 की छात्राओं का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। साथ ही एक माह से चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण तथा ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण का समापन समारोह भी आयोजित किया गया। आत्म रक्षा प्रशिक्षण प्रमोद कुमार द्वारा दिया गया तथा ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण श्रीमती शालू शर्मा द्वारा दिया गया।विद्यालय की वार्डन श्रीमती सरिता सिंह ने बताया कि बालिकाएं प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र पाकर काफी उत्साहित हैं। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं में श्रीमती मिथलेश यादव, रितु दुबे, कविता बघेल, अंजना शर्मा तथा रिंतु द्वारा छात्ओंरा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त जानकारी वार्डन सरिता सिंह ने दी।