आगरा। केन्द्रीय विद्यालय संगठन, आगरा संभाग द्वारा आयोजित 51 वीं के वि० सं० राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता ताईक्वांडो बालक के दूसरे दिन केंद्रीय विद्यालय संगठन के आगरा संभाग के प्रतिभागियो का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। आगरा संभाग के उपायुक्त चन्द्र शेखर आजाद एवं विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों के प्राचायों ने प्रतिभागियों को मेडल पहना कर उनकी हौसला आफजाई की। वहीं ग्वालियर में हो रही के वी एस राष्ट्रीय खेलकूद ताईक्वांडो बालिका प्रतियोगिता में भी आगरा की बालिकाओं का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला । जिनमें केवी- दो के अभय शर्मा ने स्वर्ण पदक, केवी-3 के अश्वनी ने स्वर्ण, केवी-3 की अनुराधा ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-14 में केवी-दो की दिव्यांशी जायसवाल, हर्शिता कठेरिया ने रजत, केवी-दो की कामाक्षी ने कांस्य पदक जीता। केवी-तीन के चंद्रशेखर ने कांस्य पदक जीता। नित्य यादव ने स्वर्ण, विशाखा ने स्वर्ण, लोकेंद्र सैनी ने स्वर्ण और उदय कुमार ने कांस्य पदक जीता।