आगरा।मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शशिकान्त शर्मा (से0नि0 आई0ए0एस0) उपस्थित रहे। आयोजन में मुख्य अतिथि ने शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई हेतु अमृत सरोवर योजनान्तर्गत तालाबों का निर्माण, स्वयं सहायता समूहों का गठन व उनके लिए रोजगार उपलब्ध कराना, सहज डेयरी योजना के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादन केन्द्र, पोषण ट्रैकर एप द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण, वैक्सीनेशन, टीकाकरण की जानकारी उपलब्ध करायी जाती है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड द्वारा राजकीय या निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है और आयुष्मान कार्ड निर्गत करने में प्रदेश में जनपद आगरा 28वें स्थान पर है। उक्त के पश्चात् अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अजय कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा खतौनी का कार्य आनलाइन संचालित है और खसरा व ग्रामीण आबादी वाली क्षेत्रों की घरौनियां का कार्य भी शीघ्र आनलाइन संचालित किया जायेगा। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर खुली बैठक कर पात्र लाभार्थियों के बारे जानकारी प्राप्त कर पात्र लाभार्थियों को आवास, राशन कार्ड व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाये तथा ग्रामीण स्तर पर प्राप्त आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी फतेहाबाद जेपी पाण्डेय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।