आगरा।जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा की सूचनानुसार हिलमैन पब्लिक स्कूल, पश्चिम पुरी,सिकन्दरा आगरा के इण्डोर हॉल में जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा द्वारा 9वीं आगरा ओपन रीज़नल विन्टर कप सब-जूनियर, कैडेट,जूनियर व सीनियर – बालक एवं बालिका – फाइट एवं पूमसे ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन 24 एवं 25 दिसम्बर को किया जाएगा। सचिव पंकज शर्मा के अनुसार सभी खिलाड़ियों का वजन शनिवार को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक लिया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन सांयः4 बजे किया जाएगा। मुकाबले सांय 4.30बजे से 8 बजे तक खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता पूर्णतः पारदर्शी तरीके से व शुचिता के साथ लैटेस्ट इलैक्ट्रोनिक तकनीक की सहायता से पी0एस0एस0, ई0एस0एस0 व एल0ई0डी0 स्क्रीन की सहायता से सभी को लाइव स्कोर दिखाकर आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता में आगरा जिले के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के 200 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगें।