सहायक एवं अपर पुलिस आयुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में सुनवाई के लिए नियुक्त किए

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिन्दर सिंह ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके अनुक्रम में प्रभावी शान्ति एवं कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, महिला अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन आदि को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में जनपद आगरा में कमिशनर प्रणाली लागू की गई है।
इसी क्रम में उ0प्र0 शासन, गृह  की अधिसूचना द्वारा आगरा महानगर के पुलिस आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस उपायुक्तों, सहायक पुलिस आयुक्तों को कार्य पालक मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (अधिनियम सं0-02, 1974) की धारा 20 की उपधारा (2) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके महामहिम राज्यपाल  द्वारा उपर्युक्त उल्लिखित आगरा महानगर के अपर पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त व पुलिस आयुक्त को अपर जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जाने के फल स्वरूप विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालयों का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया है कि उपर्युक्त व्यवस्था के क्रम में कार्य दिवसों के अतिरिक्त अवकाश के दिनों में रिमाण्ड न्यायालय के रूप में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित न्यायालय संख्याः 06 में पीठासीन अधिकारी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में सुनवाई हेतु नियुक्त किया गया है। पीठासीन अधिकारी के अवकाश या अन्य राजकीय कार्य से बाहर होने की दशा में प्रथम लिंक अधिकारी द्वारा सुनवाई की जायेगी । कार्यपालक मजिस्ट्रेट की अधिकारिता और शक्तियों का विस्तार संपूर्ण कमिश्नरेट आगरा का महानगर क्षेत्र होगा।

माह माह के दिवस पीठासीन अधिकारी प्रथम लिंक अधिकारी द्वितीय लिंक अधिकारी
माह जनवरी, 2023 माह की 01 से 15 तारीख तक ए0सी0पी0-कोतवाली ए0सी0पी0-छत्ता ए0सी0पी0-हरीपर्वत
माह की 16 से अन्तिम तिथि तक ए0सी0पी0-छत्ता ए0सी0पी0-हरीपर्वत ए0सी0पी0-लोहामण्डी
माह फरवरी, 2023 माह की 01 से 15 तारीख तक ए0सी0पी0-हरीपर्वत ए0सी0पी0-लोहामण्डी ए0सी0पी0-सदर
माह की 16 से अन्तिम तिथि तक ए0सी0पी0-लोहामण्डी ए0सी0पी0-सदर ए0सी0पी0-ताजसुरक्षा
माह मार्च, 2023 माह की 01 से 15 तारीख तक ए0सी0पी0-सदर ए0सी0पी0-ताजसुरक्षा ए0सी0पी0-फतेहाबाद
माह की 16 से अन्तिम तिथि तक ए0सी0पी0-ताजसुरक्षा ए0सी0पी0-फतेहाबाद ए0सी0पी0-बाह।

पुलिस आयुक्त ने यह भी अवगत कराया है कि माह दिसम्बर, वर्ष 2022 की शेष बची अवधि में पड़ने वाले अवकाशों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में सुनवाई हेतु सहायक पुलिस आयुक्त-कोतवाली को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *