सोरों के गांव में बार-बार लग रही रहस्यमई आग

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कासगंज (आगरा)। सोरों  के गांव रायपुर पटना में रहस्यमई आग का अचंभित करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां तीन भाइयों के अलग अलग घर में अचानक आग लग जाती है। तीनों भाइयों के परिवार बेहद दहशत में हैं। बीती एक अप्रैल से आग लगने का यह सिलसिला जारी है। आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। देखते ही देखते अचानक वस्तुएं जल उठती हैं।

बताया जा रहा है कि अब तक 300 बार विभिन्न वस्तुओं में आग लग चुकी है। पुलिस अग्निशमन विभाग आग का कारण जानने में जुटा है, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। गांव रायपुर पटना निवासी गजेंद्र सिंह के तीन भाई भूप सिंह,कन्हैया और बिजेंद्र हैं। इन चारों के मकान पड़ोस में ही हैं, लेकिन रहस्यमई आग का कहर तीन भाइयों पर टूट रहा है। गजेंद्र के घर में तो ऐसी कोई घटना नहीं हो रही, जबकि भूप सिंह, कन्हैया और विजेंद्र के घर में पिछले एक अप्रैल से अचानक आग लग जाने का मामला सामने आ रहा है। इसका कारण जानने के लिए पीड़ित तंत्र विद्या भी करा रहे हैं, लेकिन न तो आग लगने का सिलसिला बंद हो रहा और न ही कारण पता चल रहा। विभिन्न वस्तुओं में अचानक आग लगती है। जब तक एक वस्तु की आग बुझाते हैं तब तक दूसरी वस्तु में आग लग जाती है। आग विकराल रूप नहीं लेती बल्कि थोड़ी-थोड़ी लग रही है। तीनों भाइयों के परिवार इस घटना से दहशत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *