कंटेनर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

एटा (आगरा)। सकीट थाना क्षेत्र में कंटेनर की टक्कर से भाई की मौत हो गई, जबकि बहन समेत पांच लोग घायल हो गए।  आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बुधवार सुबह 5.30 बजे ग्राम कौंची डेरा पर सड़क किनारे बस खड़ी हुई थी। उसके पास गांव के ही 14 वर्षीय हफीजुल, उसकी बहन रुखसाना, पड़ोसी बीरबल की पुत्री कुसुमा, चंद्रपाल की पुत्री कुमारी मेमा, महबूब तथा आमिर की पत्नी छोटी सड़क पार करने के लिए सामने से आ रहे कंटेनर के निकलने का इंतजार कर रहे थे। तभी अनियंत्रित हुए कंटेनर ने बस को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों में टक्कर मार दी, जिससे हफीजुल की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल रुकसाना समेत सभी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को देर से पहुंचने और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर यातायात अवरुद्ध कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर एक घंटे बाद यातायात सुचारू करा दिया। घायल कुमारी मेमा की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया गया।  सकीट के इंस्पेक्टर संजीव चौधरी ने बताया कि मौके से भागे कंटेनर की तलाश की जा रही है।

जलेसर में सपा नेता के दरवाजे पर पहुंच गया बुलडोजर

जलेसर (आगरा)। आगरा चौराहा पर बने सपा नेता का मकान सड़क की हद में पाए जाने पर उन्हें अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अचानक कस्बा में बुलडोजर सपा नेता के दरवाजे पर पहुंचा तो स्थिति देख अतिक्रमण कारियों में खलबली मची रही। कुछ दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटाने में जुट गए।
कस्बा जलेसर के आगरा चौराहा पर सपा नेता वीरेश यादव का नवनिर्मित मकान है। प्रशासन जिसका कुछ हिस्सा सड़क की परिधि में आने की बात कह रहा है। उसी को लेकर बुधवार को बुलडोजर लेकर एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री एवं सीओ जलेसर इरफार नासिर खान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सपा नेता के स्वजन ने पैमाइश कराने की बात कहते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। इसे लेकर प्रशासन ने उन्हें जल्द अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। इसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *