एटा के जैथरा में ग्रामीण की मौत

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

एटा (आगरा)। एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र में ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक के भतीजे ने प्रेम संबंधों के चलते चाचा की हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामला खुदकुशी का मान रही है। सोमवार सुबह ग्राम बरना निवासी विवेक पांडेय उर्फ रिंकू ने पुलिस को सूचना दी कि उसके 45 वर्षीय चाचा विनोद पांडेय की मौत हो गई है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।  गांव के ही एक युवक का उसके चाचा के घर आना जाना था। आरोप है कि आरोप है कि संबंधित युवक ने प्रेम संबंधों के चलते चाचा की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने मृतक के शव का निरीक्षण किया, लेकिन उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट दिखाई नहीं दी। मृतक की गर्दन पर निशान था। एसओ जैथरा सुधीर कुमार सिंह ने बतया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। हत्या के संबंध में मृतक के भतीजे व अन्य किसी स्वजन की ओर से पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी स्थिति सामने आएगी, उसी आधार पर संबंधित मामलों में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

जैथरा में युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
एटा (आगरा)। जैथरा थाना क्षेत्र में युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शव दूसरी मंजिल के कमरे में लटका मिला है। प्रेमिका के पिता समेत चार पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्राम लहचौरा निवासी रूबी देवी ने मकान की दूसरे मंजिल पर बने कमरे में 19 वर्षीय देवर अनूप कुमार का शव फंदे पर लटका देखा तो वह दंग रह गई। जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान मृतक के पिता तोप सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही दयाराम की बेटी उसके पुत्र के पास फोन करती थी, जिसका दयाराम द्वारा विरोध किया जाता था। आरोप है कि दयाराम और उसके स्वजन ने 2 मार्च को बेटा के साथ मारपीट की थी।
मृतक के पिता का कहना है कि रविवार को भी प्रेम संबंधों को लेकर बेटा को पीटा गया था। इसके बाद वह सोने के लिए दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया। एसओ जैथरा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता तोप सिंह द्वारा दी तहरीर पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दयाराम समेत चार के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

परीक्षा के बाद स्टेटिक मजिस्ट्रेट को घेरा

एटा (आगरा)। बागवाला क्षेत्र में सोमवार शाम की पाली में आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न होने के बाद केंद्र से निकलते ही युवकों ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट की गाड़ी को घेर लिया तथा हंगामा किया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने ग्रुप पर मदद मांगी और पुलिस के पहुंचने से पहले युवक गायब हो गए। बताया गया है कि बागवाला क्षेत्र के ग्राम भलाइपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी शीतलपुर भारती शाक्य स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं सील कराने के बाद लगभग 6 बजे वह केंद्र से निकलने के बाद समीप के गांव करतला तक ही पहुंची थी। इसी दौरान काफी संख्या में युवकों ने सामने से आकर घेर लिया। खुद की गाड़ी को घिरते ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बोर्ड परीक्षा ग्रुप पर खुद के घिरे होने की वीडियो डालते हुए मदद मांगी। जब तक पुलिस पहुंची तब तक उनकी गाड़ी को घेरने वाले युवक भाग चुके थे। इससे पहले ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें घेरने वाले युवकों की वीडियो भी बना कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी थी। वीडियो में किसी विद्यालय की ड्रेस पहने कई युवक होने के कारण यह तो तय है कि वह परीक्षार्थी ही थे। उधर घटना के बाद रात में बागवाला थाना प्रभारी फूलचंद का कहना है कि मामला परीक्षा से संबंधित नहीं है, बल्कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट की गाड़ी से एक्सीडेंट हो जाने पर युवाओं ने आक्रोशित होकर उनकी गाड़ी को रोका था। स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सुरक्षित भेज दिया गया।

 

38 साल बाद युवती को भगाकर ले जाने का आरोपित दिल्ली में पकड़ा

एटा (आगरा)। नगर क्षेत्र से युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपित 38 साल बाद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में जमानत के बाद से फरार चल रहा शहर के मुहल्ला कटरा निवासी ताराचंद्र उर्फ तारबाबू नई दिल्ली स्थित गोविंदपुरी में रह रहा है। जिस पर सोमवार शाम पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस को बताया कि जेल से निकलने के बाद से ही वह घर से चला आया था। कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर देवेंद्रनाथ मिश्रा ने बताया कि पिछले 38 साल से फरार चल रहे आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

 

 

मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की बोलेरो पलटी, चार घायल

मिरहची (आगरा)। कासगंज रोड पर थाने के सामने टायर फटने से अनियंत्रित हुई मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की बोलेरो पलट गई। इस हादसे में चार घायल हो गए। श्रद्धालु कासगंज जनपद के सोरों से गंगा स्नान कर वापस घर लौट रहे थे। मध्यप्रदेश प्रांत के मुरैना जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दरशौला के श्रद्धालु बोलेरो में सवार होकर गंगा स्नान करने के लिए सोरों के कछला घाट आए हुए थे। मंगलवार सुबह श्रद्धालु गंगा स्नान कर वापस आ रहे थे। उनकी बोलेरो जैसे ही कासगंज रोड पर मिरहची थाने के सामने पहुंची कि तभी पिछला टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया। घायल पूनम देवी, विश्राम सिंह, उसके पुत्र श्रीलाल तथा पुत्रवधू आशा देवी को मेडिकल कालेज भिजवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *