मेहंदी हाथों में रचा कर लो सोलह श्रृंगार

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। आयो आयो तीज त्यौहार, सखियों हो जाओ तैयार, मेहंदी हाथों में रचा कर, कर लो सोलह श्रृंगार। मेहंदी ऐसी हाथों में रचना कि रंग गहरा आये, रूठे पल भर भी वो न मुझसे, सजन मुझे यूं चाहे…. जैसे गीतों के साथ पुष्प नगर शमशाबाद रोड पर मस्ती भरे अंदाज में हरियाली तीज का त्योहार पूरे उल्लास और जोश के साथ मनाया गया।
सखी सहेलियों ने हाथों में मेहंदी रचाई, हरित और सुर्ख वस्त्र पहने श्रंगार किया, हरियाली तीज के गीत और मल्हार गाए। एक दूसरे को हरियाली तीज की बधाई दी।
डॉ. हेमा ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं और यह हमें एक दूसरे से बांधे रखते हैं। रश्मि कोठारी ने हरियाली तीज के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर रश्मि कोठारी, डॉक्टर हेमा, कुमकुम, दीपिका सचदेवा और शैला अग्रवाल आदि मौजूद रहीं। इसी तरह शहर में जगह-जगह हरियाली तीज के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *