आगरा। महाकाली धर्मा ट्रस्ट सेवा आगरा रजि सोसायटी द्वारा बुधवार को संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय बल्केश्वर में सर्वाधिक अंकों से उत्तीर्ण कन्याओं को महा मेगा सम्मान समारोह के अंतर्गत कन्याओं को सम्मानित कर स्कूल की तरफ से मोमेंटो प्रदान किये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक अंजुला माहौर रहीं। इस अवसर पर दीया अग्रवाल व श्रुति मखीजा स्कूल प्रबंधन में मुरारी लाल गोयल संस्थापक व मनमोहन चावला प्रबंधक ट्रस्टी रविकांत चावला व समस्त स्कूल की शिक्षिकाएं आदि समाज सेवी उपस्थित रहे।