सुबह-शाम कोहरा और गलन, दिन में खिली धूप से मिली जनजीवन को राहत

Life Style उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा, 27 दिसम्बर। सर्दी का सितम जिले में मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह घने कोहरे के कारण न केवल एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे, बल्कि शहर के अंदर भी कई क्षेत्रों में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। सुबह करीब 11.45 बजे के बाद धूप खिली तो सर्दी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को धूप में तेजी थी। अनेक परिवारों ने दिन का अधिकांश समय धूप में बैठकर बिताया।
दिन में पारा 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों से चल रहीं उत्तर पश्चिमी सर्द हवाएं गलन का एहसास करा रही हैं। दिन में धूप खिलने के बाद शाम होते ही गलन और ठिठुरन फिर शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों सुबह घना कोहरा छाया रह सकता है। भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी ने कक्षा आठ तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया था। इससे स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों ने भारी राहत महसूस की। छोटे बच्चे आज सुबह रजाइयों में दुबके रहे।
कोहरे और शीतलहर के कारण बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ बहुत कम रही। आईएसबीटी से नोएडा, दिल्ली, लखनऊ और कानपुर के लिए बसें निकलती है। जबकि ईदगाह बस अड्डे से ग्वालियर की तरफ वाली बसें रवाना की जाती हैं। कोहरे के कारण आधा दर्जन से कम बस संचालित की गई। ठंड और कोहरे के कारण यात्रियों की संख्या में गिरावट हुई। इस वजह से बसों का संचालन कम किया गया।
कोहरे ने रेलवे की भी चाल बिगाड़ दी है। कोहरे की वजह से सड़क मार्ग ही नहीं रेल यातायात भी प्रभावित हो गया है। दृश्यता घट जाने से पटरियों पर ट्रेनें रेंग-रेंग कर चल रही हैं। रेलवे स्टेशनों पर यात्री ठंड से ठिठुर रहे हैं। शीतलहर से बचाव के इंतजाम नहीं हैं। यात्रियों से प्रतीक्षालय भी भरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *