आगरा।भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की स्मृति में लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण 14 रजत और 17 कांस्य पदक समेत कुल 44 पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया ।यह जानकारी जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में क्योरुगी मैं अरविंद कुमार, मोहित, बृजेश, अनुज, संभव, लोकेंद्र, अनुराधा, आस्था, ईशान, पुलकित, अनमोल, यतेंद्र, और पुमसे की टीम में उत्पल, लक्ष्य और कार्तिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए और क्योरुगी में समीक्षा, तेजस, सृष्टि, आरती, चैतन्य, तस्वीर, अद्विक, वाणी ,आरव, चांदनी, और प्रेरित ने रजत पदक व पुमसे के जोड़ी में उत्पल और नव्या ने रजत पदक और एकल में चंद्रशेखर और लक्ष्य ने रजत पदक प्राप्त किए और क्योरुगी में विशाल, लकी, नेहा, पूर्ति, अंशुल, रुद्र, चिराग, श्रेयस, कनक, प्रखर, सिद्धार्थ, वंशिका, प्रवेश, और अंजलि ने कांस्य पदक व पुमसे में विष्णु, मयंक ,लक्ष्य ,नव्या, और रितु ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बंसल और वरिष्ठ प्रशिक्षकों में संतोष कुमार, रमन कुमार, परमेन स्वरूप ,मनोज सिंह, कुणाल राणा, सौम्या ,प्रदीप कुमार, और मोहिनी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।