आगरा।जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा एमसी शर्मा की सूचनानुसार ताजनगरी की ताइक्वान्डो खिलाड़ी शिवानी सविता आगरा की पहली सेकिण्ड डान ब्लैक बैल्ट धारक खिलाड़ी बन गई हैं। आज स्वामी बाग स्कूल पर शिवानी के सम्मान मे जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शिवानी सविता को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। ”द वर्ल्ड ताइक्वान्डो की सियोल (दक्षिण कोरिया) स्थित ताइक्वान्डो हैडक्वार्टर कुकिवाॅन द्वारा जारी सेकिण्ड डान ब्लैक बैल्ट अंतरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र व अन्तर राष्ट्रीय परिचय पत्र को सम्मान के साथ भेंट किया गया।
शिवानी राष्ट्रीय निर्णायक भी हैं। वह अनेक प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय निर्णायक की भी सफलतापूर्वक निभा चुकी हैं।
शिवानी सीता नगर,रामबाग,आगरा निवासी यागेश कुमार व माता श्रीमती सर्वेश सविता ग्रहणी की सुपुत्री हैं। वह आगरा कालेज आगरा की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है।
शिवानी ताइक्वान्डो प्रशिक्षक पंकज शर्मा से ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि शिवानी राष्ट्रीय,राज्य व जिला स्तरीय ताइक्चान्डो प्रतियोगिताओं में कुल 17 स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक भी अपने नाम कर चुकी है। शिवानी को जिला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डा एमसी शर्मा,सचिव पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा व समस्त साथी खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाए दी हैं व हर्ष व्यक्त किया है।