आगरा। माध्यमिक जनपदीय फुटबाल में जीआईसी के सीनियर छात्रों ने पैनल्टी शूटआउट में एमडी जैन के छात्रों को 5-3 से पराजित किया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमों में से कोई गोल नहीं कर सकी थीं। इससे पूर्व जीआईसी ने एमएम शैरी को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। सब-जूनियर अंडर-14 के पैनल्टी शूट आउट मुकाबले में एमडी जैन ने जीआईसी को 4-2 से पराजित किया। इसमें भी दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकी थीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएम शैरी की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण मंडलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल, जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल एवं संयोजिका अनीता श्रीवास्तव नेकिया। इस अवसर पर अनिल कुमार, फैसल खान, अंजली व्यास उपस्थित थे। निर्णायक एन के बिंदु, , अनंत,सोनू, दिव्यांश, दीपू थे। चयनित टीम मंडलीय प्रतियोगिता में खेलेगी।