आगरा।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को लुहारगली व्यापार समिति द्वारा श्री विट्ठलनाथ जी मंदिर लुहारगली में भव्य फूलबंगले का आयोजन किया गया। मार्केट में प्रसाद वितरण किया गया।इस शुभ अवसर पर लुहारगली व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता,महामंत्री संजीव अग्रवाल, राकेश बंसल, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी,राजेंद्र प्रसाद जैन,रवि अग्रवाल,रिंकू भाई,राजा भाई,अनुज गुप्ता,विपिन गोयल,अमित अग्रवाल,प्रदीप कागारोल,बंटी बरुआ,सुमित गुप्ता, रामअनिमेश शर्मा,नितिन गुप्ता, समकेत जैन व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।