आगरा। नगर निगम में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों और अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि चेतावनी के बाद भी यदि कोई ठेकेदार घटिया गुणवत्ता का कार्य करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ न केवल ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई की जाए बल्कि एफआईआर भी दर्ज कराई जाए।
नगर आयुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित किया कि सीएम ग्रिड से संबंधित कार्यों की ड्राइंग शीघ्र उपलब्ध कराई जाए ताकि कार्य समय पर प्रारंभ हो सके। जिन योजनाओं के टेंडर जारी हो चुके हैं, उनके वर्क ऑर्डर में अनावश्यक देरी न की जाए।
नगर आयुक्त ने शहर की सड़कों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़कों पर बने मेनहोल और गड्ढों की मरम्मत तत्काल कराकर उनकी रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाए। साथ ही निर्माण कार्यों के दौरान उत्पन्न होने वाले सीएनडी वेस्ट (निर्माण मलबे) का समय पर उठान सुनिश्चित कराने को भी कहा।
बैठक में नगर निगम के सभी निर्माण अभियंता और निर्माण विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता में सुधार और समयबद्धता ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
