—- अवैध कब्जाधारियों में मचा हड़कंप, नगर निगम ने दी दोबारा अतिक्रमण पर जुर्माने की चेतावनी
आगरा। नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को रामबाग पुल के नीचे किए गए अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने पुल के नीचे रैलिंग के भीतर बनाई गई अवैध दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। निगम की इस औचक कार्रवाई से वहां मौजूद दुकानदारों और कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया।
कार्यवाही के दौरान निगम कर्मियों ने मौके पर मौजूद कई ठेल-धकेलों और लावारिस अवस्था में रखे गए काउंटरों को जब्त कर लिया। टीम ने साफ संदेश दिया कि पुलों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का कब्जा या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर निगम प्रशासन के अनुसार, पुल के नीचे लगातार बढ़ते अवैध निर्माणों की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों ने भी यातायात में बाधा और गंदगी की समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने आज मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया तो न केवल उनका सामान जब्त किया जाएगा, बल्कि उन पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।
