—– 9.52 लाख की लागत से बन रही नई सड़क, पार्षद डॉ. गंगाराम के प्रयासों से मिली स्वीकृति
आगरा। वार्ड 29 स्थित नगला टीन क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। नगर निगम ने यहां जर्जर सड़क और इंटरलॉकिंग के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया है। करीब 9.52 लाख रुपये की लागत से चल रहे इस कार्य से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
क्षेत्रीय पार्षद डा गंगा राम के अनुसार इस मार्ग की हालत कई वर्षों से बेहद खराब थी। जगह-जगह गड्ढे और टूटी सड़क के कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो गया था। बरसात के दिनों में तो हालात और भी खराब हो जाते थे, जब लोगों को घुटनों तक पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था।
लगातार प्रयासों के बाद नगर निगम प्रशासन ने इस सड़क के निर्माण को मंजूरी दी। पार्षद ने बताया कि इस कार्य से न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी बल्कि आने-जाने वाले हजारों नागरिकों को भी सुगम यातायात का लाभ मिलेगा।
इस निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे अधिशासी अभियंता दीपांकर सिंह ने बताया कि “नगला टीन में इंटरलॉकिंग और सड़क निर्माण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, और यह परियोजना शीघ्र ही पूर्ण कर ली जाएगी ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।”
