अक्षय नवमी और सरदार पटेल जयंती पर दीपदान कार्यक्रम की तैयारी के निर्देश
आगरा। छठ पर्व को लेकर नगर निगम की ओर से तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शुक्रवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने हाथीघाट पहुंचकर छठ पर्व की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों की सीढ़ियों और आसपास के क्षेत्र की विशेष सफाई कराई जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि घाट पर पर्याप्त लाइटिंग, बैरिकेडिंग, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था समय रहते पूरी कर ली जाए।
महापौर ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और अक्षय नवमी के अवसर पर घाट पर स्थित पार्क में दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने पार्क को आकर्षक रूप से सजाने और दीपदान कार्यक्रम की तैयारियां पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।निरीक्षण के दौरान सहायक नगरआयुक्त अशोक प्रिय गौतम, जेड एस ओ आशुतोष वर्मा के अलावा नगर निगम के क ई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
