आगरा।40वें अखिल भारतीय बाबा भगत जी हाकी टूर्नामेंट शाहजहांपुर अलवर के दूसरे राउंड के मैच में सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम ने एस एस बी पी बटाला को 1-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। आगरा की ओर से अभिषेक ने गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई। विपक्षी टीम कोई गोल नहीं कर पाई ।यह जानकारी टीम मैनेजर के पी सिंह यादव ने दी ।टीम कोच दिलीप शर्मा ने बताया हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल विजेता बनेगी। हमारी टीम में आज गोलकीपर रिंकू चौधरी की अच्छी गोलकीपिंग के कारण कोई भी गोल विपक्षी टीम नहीं कर सकी ।मजबूत रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी सभी खूबियों से परिपूर्ण है जिसमें दिनेश शर्मा, योगेश थापा, दुर्गेश राजभर तथा सुजीत कुमार, अंकित पिप्पल हैं तथा अटेकर लाइन मे विशाल दुर्गेश अनुराग शुभम राजभर, कुनाल सिंह है ।
टीम की जीत पर एकेडमी के निदेशक तथा मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई, सचिव अमिताभ गौतम, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल, शैलेश सिंह, अजय कुमार सिंह, संजय नेहरू, अमरजीत सिंह, शाहिद अंसारी, सरदार जगदीप सिंह साहनी, पद्मावती बघेल, आमीन उल्लाह खान, गिन्नी भाई, भरत सिंह, गोपाल भगत,गरजन सिंह आदि सभी ने बधाई दी ।