आगरा।पूज्य सिंधी पंचायत सिविल लाइंस की तरफ से 30 अक्टूबर को आरबीएस कालेज (खंदारी परिसर) के राव कृष्णा पाल सिंह सभागार में सुबह 10 से 12 बजे तक एक ब्लड टेस्ट कैम्प लगाया जा रहा है। कैंप राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधी नगर (गुजरात) के सहयोग से लग रहा है। इसमें थलेसेमिया बीमारी के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा शोध करके इस रोग के लिए दवा विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। शोधार्थी खुशबू गौतम के नेतृत्व में उनकी टीम यहां रहेगी।