आगरा। माध्यमिक विद्यालयों की मध्य क्षेत्र की एथलेटिक प्रतियोगिता का विजेता एमडी जैन इंटर कालेज बना जबकि महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज उपविजेता बना। प्रतियोगिता का आयोजन मुफीद-ए-आम इंटर कालेज के मैदान पर किया गया। जिसका उद्घाटनप्रधानाचार्य डा. विशाल मलिक ने किया। इस अवसर पर रीनेश मित्तल, सौरभ गुप्ता, रविप्रकाश,पंकज कुमार, दिग्वजय सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन क्रीड़ाप्रभारी सौरभ गुप्ता ने किया।