राज्य पंजा कुश्ती में आगरा ने जीते दो स्वर्ण समेत 9 पदक

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। अलीगढ़ में हाल ही में हुई राज्य पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक समेत नौ पदक जीते। इनमें बेसिक शिक्षा विभाग की तीन शिक्षिकाओं  सत्येंदेश्वरी किरन ने स्वर्ण पदक, रेखा राजपूत ने रजत और शशिप्रभा ने कांस्य पदक जीता। अन्य विजेताओं में सुनैना, खुशी, स्वीटी मथुरिया, कमलप्रीत कौर, आरात्रिका सिंह, अदिति राजपूत रहीं। बालक वर्ग में विकास प्रथम, जयंतवीर सिंह द्वितीय, भगत सिंह द्वितीय, शंकर प्रताप तृतीय, शिशांत कुमार पांचवे, उत्कर्ष छठे,आकाश आठवें स्थान पर रहे। राज्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर संघ के अध्यक्ष राजीव सोई, उपाध्य राहुल सिंह ठाकुर, विमल पटेल, उप्र पंजा कुश्ती संघ के सचिव वीपी सिंह, उपाध्यक्ष शंकरदेव तिवारी, असलम खान, हरदीप सिंह हीरा ने बधाई दी। यह जानकारी संघ की जिला सचिव सत्येंदेश्वरी किरन ने दी। उन्होंने बताया आगरा से बीस खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *