मां के साथ बच्चों का रैंप वॉक रहा आकर्षण का केंद्र

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। ‘किस्से आगरा से ऑर्गेनाइजेशन’ और इवेंट्रिक इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में फैशन इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की कामकाजी महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
संचालिका सुरुचि भार्गव शर्मा ने बताया कि किस्से आगरा से (@kisseagrase) एक अनोखी संस्था है, जिसका मकसद हर महीने अलग-अलग फील्ड से जुड़े लोगों को एकत्रित कर उनसे जुड़ी कहानी और उनके सफर को उजागर करना है। इससे ना सिर्फ उनको अपनी पहचान कराने का मौका मिलता है बल्कि अपनी तरह के और लोगों से मुलाकात होती है। इस बार का विषय रहा काम काजी महिलाएं जो छोटे, बड़े व्यावसाय चलाती हैं, उनको एक मंच देना।
चांदनी ग्रोवर, अंकिता, स्वाति परसवानी, श्वेता, अनुष्का आदि महिलाओं ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मां बच्चों का एक साथ रैंप वॉक करना रहा। इसके जरिए विशेष सोशल मैसेज दिया गया। स्नेह मंद बुद्धि स्कूल के सोनू और दीपक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।
विभिन्न कैटेगरी में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए जिनमें बेस्ट सोशल मैसेज ग्लैम दिवा, ग्लैम टीन, बेस्ट मॉम किड डुओ आदि प्रमुख रहीं।

विनर्स: में श्वेता और अदिति पोद्दार, सिमरन और रायना अवतानी, भाव्या और अर्शी परसवानी

ग्लैम टीन विनर्स :
अनुष्का कंसल, अनिष्का गुप्ता, नाव्या, कशिश।

ग्लैम किड विनर्स
अमान खान, काशवी अग्रवाल, रायना अवतानी, अर्शी परसवानी।
ज्यूरी मेंबर रहीं डॉ रंजना बंसल, पूनम सचदेवा, मिसेज यूनाइटेड नेशन 2022 डॉक्टर झूमि कुलश्रेष्ठ यादव, निधि अग्रवाल और रूबी चौधरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *