आगरा।वाणिज्य कर विभाग खंड 14 आगरा एवं आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला आगरा का संयुक्त जीएसटी पंजीयन जागरूकता अभियान होटल जन्नत जीवनी मंडी में हुआ। जिसमें जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर धनंजय सिंह ( खंड 14) विजय यादव (खंड 2) आलोक कुमार ( खंड 1) राकेश कुमार ( खंड 19) अखिलेश कुमार (खंड 3) संदीप रतन (खंड 9) नरेंद्र यादव (खंड 10) नदीम खान (खण्ड 6) महेंद्र प्रताप सिंह (खंड 20) अनिल कुमार (खंड 7) वाणिज्य कर अधिकारी राजेश कुमार (खंड 14) ने जीएसटी में पंजीयन कराने से होने वाले व्यापारियों फायदे के बारे में जानकारी दी।
असिस्टेंट कमिश्नर खंड 14 के धनंजय कुमार ने बताया के जीएसटी में पंजीयन कराने के बाद भारत सरकार की तरफ से उस व्यापारी का 1000000 का एक्सीडेंटल बीमा बिल्कुल मुफ्त किया जाता है जिसकी व्यापारी को कोई किस्त नहीं देनी होती। असिस्टेंट कमिश्नर विजय यादव ने बताया कि जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद व्यापारी किसी भी राज्य के साथ व्यापार कर सकता है अगर व्यापारियों के पास जीएसटी पंजीयन नहीं है तो अंतरराज्यीय व्यापार नहीं कर पाएगा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल ने कहा कि जो सरकार हमें जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने पर 1000000 का एक्सीडेंटल बीमा दे रही है उस बीमा को सरकार को नॉर्मल मृत्यु पर भी देना चाहिए। व्यापारियों के लिए पेंशन योजना चालू करनी चाहिए क्योंकि पूरी जिंदगी भर व्यापारी सरकार को टैक्स देता है लेकिन सरकार उसके रिटायरमेंट होने के बाद कुछ भी नहीं देती ।इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार को व्यापारियों के लिए पेंशन योजना चालू करनी चाहिए। आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा कि सरकार को ई-वे बिल की समय सीमा पहले की तरह 100 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से कर देनी चाहिए। जिससे मालों का परिवहन आसानी से किया जा सके। मीडियाप्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने की एवं संचालन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक दीपक शर्मा ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजकुमार गुरनानी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से मंडल अध्यक्ष निर्मल जैन , मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ,डीसी मित्तल ,सुनील जैन , योगेश राघवानी, किशोर बुधरानी,रोहिता अयलानी, सुलेमान राजेंद्र जी एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अंचल प्रभारी अशोक बंसल मंडल प्रभारी देवेंद्र गुप्ता जी जिलाध्यक्ष राजपाल यादव नरेश वर्मा हिमांशु कौशिक अजय तिवारी मनीष जैन विनोद बघेल मोनू बघेल, हरिओम सरदाना कपिल रतीश राघव आदि लोग उपस्थित रहे।